सराईपाली खुली खदान से बड़ी खबर… ठेका श्रमिकों के शोषण का गंभीर आरोप! कोयला मजदूर पंचायत (HMS) ने महाप्रबंधक, एस.ई.सी.एल. कोरबा को ज्ञापन सौंपा।आरोप है कि ठेका कंपनी VINAY KUMAR UPADHYAY मजदूरों को तय वेतन से कम भुगतान कर रही है और मनमाने ढंग से काम से बैठा रही है।