तरबगंज: वजीरगंज के ढोढ़ीयापारा में शिक्षक ने खतरनाक कोबरा को काबू किया, डिब्बे में कैद कर सुनसान स्थान पर छोड़ा
वजीरगंज क्षेत्र के ढोढियापारा निवासी शिक्षक घनश्याममौर्य ने गजब का जज्बा दिखाते हुए जहरीले नागराज को डिब्बे में कैद कर लिया।शिक्षक दैनिक घरेलू कार्य में व्यस्त थे तभी उन्हें जहरीला सांप निकलने की सूचना मिली।सांप को देखकर किसी ने नाग तो किसी ने कोबरा बताया और सांप को मारने की बात करने लगे।शिक्षक घनश्याम मौर्य ने उपस्थित लोगों को सांप को न छेड़ने की हिदायत दी।