कोलारस: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ पर कट्टा तानकर अवैध पैसे मांगने वाला ड्रेसर गिरफ्तार, जेल भेजा गया
शिवपुरी जिले कोलारस थाना क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलारस परिसर में घुसकर बीएमओ के ऊपर कट्टा तानकर शराब पीने के लिए अवैध रूप से पैसे मांगने वाले ड्रेसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ बीएमओ की शिकायत पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।