बलरामपुर: झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर लंबे समय से रुका ओवरब्रिज निर्माण अब जल्द शुरू होगा, एनएचएआई ने दी एनओसी, जाम से मिलेगी मुक्ति
झारखंडी मंदिर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर वर्षों से लंबित ओवरब्रिज निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी कर दिया है, जिससे नगरवासियों को यातायात जाम से स्थायी मुक्ति मिलने की उम्मीद है।