सहसपुर लोहारा: नक्सली कमांडर माड़वी हिडमा और बारसे देवा की माता जी से विजय शर्मा, DCM ने की मुलाकात, पुनर्वास की अपील की
मंगलवार की सुबह 11 बजे के करीब डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पूर्वर्ती गांव में सोमवार को वे गए थे।जहां उन्होंने ने नक्सल संगठन में काम कर रहे माड़वी हिडमा और बारसे देवा की माता जी से मुलाकात किया।बहुत मयारु प्यार करने वाली है।उन्होंने ने अपील किया है कि नक्सल संगठन छोड़ दे उन्होंने भी सभी से पुनर्वास की अपील किया है।