डेहरी: डेहरी विधानसभा से गुड्डू चंद्रवंशी को मिला राजद का सिंबल, नामांकन की तैयारी तेज
Dehri, Rohtas | Oct 20, 2025 डेहरी विधानसभा से गुड्डू चंद्रवंशी को मिला राजद का सिंबल, नामांकन की तैयारी तेज।इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। डेहरी विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार गुड्डू चंद्रवंशी को पार्टी का चुनाव चिन्ह मिल गया है। सिंबल मिलते ही क्षेत्र में राजनीतिक चर्चा गर्म हो गई है।