आबू रोड: आबूरोड के तहलेटी सदर थाने के मंदिर में फिर घुसा भालू, घी और नारियल का प्रसाद खाकर जंगल की ओर भागा
आबूरोड तहलेटी स्थित सदर थाना परिसर में एक बार फिर आलू का मूवमेंट दिखा और शाम को एक भालू मंदिर में घुस गया इस दौरान भालू मंदिर के मुख्य गेट को खोलकर अंदर चला गया जहां मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बना लिया और भीड़ देखकर भालू मौके से भाग निकला घटना शाम की है जब भालू जंगल पहाड़ी से नीचे उतर कर थाना परिसर में आ गया इस दौरान मौके पर पुलिस ने उसका वीडियो बनाया