चकराता: चकराता विधायक प्रीतम सिंह से ग्राम सभा समाल्टा के ग्राम दौदोली के ग्रामवासियों ने की भेंट
शनिवार को दोपहर 3:00के करीब चकराता विधायक प्रीतम सिंह से देहरादून आवास पर विधानसभा चकराता के विकासखंड कालसी अंतर्गत ग्राम सभा समाल्टा के ग्राम दौदोली के ग्रामवासियों ने शिष्टाचार भेंट की। आज भेंट करने वालों में विजय राम, मठोर सिंह, जवाहर सिंह, संतराम, राजेंद्र सिंह, श्यामू, कमालु, सुदामा, रवि, बलिया व अन्य सम्मिलित रहे।