बरवाला: गांव कालीरावण से मौठसरा रोड पर एक व्यक्ति को देसी शराब सहित किया काबू,
मामला दर्ज
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम गांव कालीरावण में गस्त पड़ताल के दौरान मौजूद थी कि उन्हे गुप्त सूचना मिली कि गांव के मोठसरा रोड पर एक व्यक्ति देसी शराब बेचने का काम कर रहा है। पुलिस टीम बताई गई जगह पर पहुंची तो वह एक व्यक्ति अपने हाथ में प्लास्टिक का कट्टा लिए हुए खड़ा था।जो पुलिस टीम को देखकर अपनी स्कूटी को स्टार्ट करने लगा। जिससे 17बोतल देशी शराब मिली।