केशकाल: जर्जर सड़क पर PCC चीफ दीपक बैज की बाइक रैली को केशकाल MLA ने कहा नौटंकी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी दिया करारा जवाब
PCC चीफ दीपक बैज द्वारा केशकाल शहर की सड़क पर बाइक रैली निकाल कर किए गए विरोध प्रदर्शन एवं डिप्टी सीएम अरुण साव पर दिए गए बयान का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने करारा जवाब दिया है।उन्होंने दीपक बैज को मुद्दाविहीन बताते हुए पोलिटिकल माइलेज बढाने के लिए इस तरह के विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है।केशकाल विधायक नीलकण्ठ टेकाम में बाईक रैलि को नौटंकी कहा।