बंशीधरनगर (नगर उंटारी): श्री बंशीधर नगर में साइबर ठगी: फेसबुक पर झांसे में आए युवक से ठगों ने ₹34 हजार ठगे
श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव निवासी अजीत उरांव साइबर ठगी का शिकार हो गया है। अजीत ने बताया कि दो अक्टूबर को फेसबुक पर अपाची बाइक की एक आकर्षक तस्वीर देखकर उसने संपर्क किया। सामने वाले ने खुद को फौजी बताकर सस्ती बाइक देने का झांसा दिया। विश्वास में लेकर ठग ने किश्तों में करीब 34 हजार रुपये वसूल लिए। पैसे भेजने के बाद न तो बाइक मिली और न ही रकम