बराड़ा: गांव तंदवाली में किसान का ट्रैक्टर और रेहड़ा उड़ा ले गया नौकर, केस दर्ज
Barara, Ambala | Sep 24, 2024 थाना बराड़ा क्षेत्र के गांव तंदवाली में बीते कल एक नौकर किसान का ट्रैक्टर और रेहड़ा ले गया। लेकिन वापस नहीं लौटा। इस मामले में किसान ने डायल 112 को सूचित किया। लेकिन आरोपी का कहीं कुछ पता नहीं चला इस मामले में आज उसने पुलिस को शिकायत देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने और उसका चोरी किया गया सामान वापस दिलवाने की मांग की है।