कोतमा: बिजुरी पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर किया जब्त
Kotma, Anuppur | Oct 21, 2025 बिजुरी पुलिस ने रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए मंगलवार 8 बजे ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है। ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 10 यू 8255 मे ग्राम मैंनटोला के केवई नदी घाट से रेत का अवैध उत्खनन किए जाने की सूचना मिलने पर कान्हा श्रीवास्तव उम्र 33 वर्ष निवासी डोंगरिया के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।