पातेपुर: महिला को मृत बता जमीन रजिस्ट्री कराने के आरोप में 4 माफिया गिरफ्तार
पातेपुर के मौदह गांव से नगर थाना की पुलिस ने हरलोचनपुर थाना की पुलिस के सहयोग से फर्जी जमीन रजिस्ट्री मामले में चार भू माफिया को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। रविवार की देर शाम 7 बजे हरलोचनपुर SHO हरेराम पासवान ने बताया कि जमीन रजिस्ट्री फर्जीवाड़ा मामले में मौदह गांव के अरुण कुमार, नवल किशोर सिंह, सुनील भगत एवं रामबाबू सहनी को गिरफ्तार किया गया है।