अलौली थाना क्षेत्र केबुधौरा गांव में दबंगांे ने पति पत्नी की जमकर पिटाई की। जिसममंे पंकज महतो व उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी स्थिति में परिजनों ने इलाज के लिए शुक्रवार को शााम के पांच बजे रेफर कर दिया। इधर जख्मी ने बताया कि बच्चांे के बीच हुए विवाद में हुई मारपीट में दूसरे पक्ष ने उनलोगां के साथ मारपीट की धटना की।