रामगढ़: रामगढ़/कमरबंधा गांव में कच्ची सड़क से परेशान ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के वादाखिलाफी का किया विरोध
Ramgarh, Dumka | Nov 30, 2025 रामगढ़/ कमरबंधा गांव के ग्रामीण बरसों से कच्ची सड़क के गड्ढे नुमा, बरसात के कीचड युक्त सडक का दंश झेलने पर मजबुर है बरसात के दिनों में कोई चारपहिया वाहन गांव प्रवेश नहीं कर पाता है मरीज राम भरोसे हैं। रविवार 4 पीएम को ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय मुखिया जिप उपाध्यक्ष, विधायक सभी ने वोट लेकर पक्की सडक बनाने का वादा किया, चुनाव जीतने के बाद दर्शन नही हुए