सिकरी ओपी प्रभारी ने केरेडारी थाना क्षेत्र के अभियुक्त के घर चिपकाया इस्तेहार सिकरी ओपी पुलिस ने केरेडारी थाना के पुलिस के सहयोग से केरेडारी थाना क्षेत्र के मनातू चौक पर और मसूरिया गांव में एक अभियुक्त के घर 19 दिसंबर को इश्तेहार चिपकाया है! इस संदर्भ में सिकरी ओपी प्रभारी रामकुमार राम ने बताया कि सिकरी ओपी कांड संख्या 169/2025 है।