रुद्रप्रयाग: धनकुराली गाँव में भालू ने तीसरी बार हमला कर गाय को मार गिराया
आज मंगलवार दोपहर 12 बजे धनकुराली के प्रधान नरेंद्र राणा ने बताया कि कल रात को मकानी देवी की गौशाला को तोडकर भालू ने एक दुधारू गाय को मार दिया है। तथा दूसरे कमरे में एक बैल को घायल किया है। भालू ने यह उनके गाँव में तीसरी बार हमला किया है। वन विभाग भालू को शूट आउट करें अन्यथा गाँव वाले उग्र आंदोलन करेंगे।