पकड़ीदयाल अनुमंडल क्षेत्र में ठंड एवं शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन की ओर से गरीबों एवं असहाय लोगों को राहत पहुंचाने की पहल की गई। इसी क्रम में एसडीओ मंगला कुमारी ने सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत चौक चौराहों पर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर राहत की झलक दिखाई दी।