गुना नगर पालिका क्षेत्र में परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण सीएमओ डिप्टी कलेक्टर स्वच्छता अधिकारी ने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। लक्ष्मीगंज सदर बाजार हाट रोड घोसीपुरा करनैलगंज दुर्गा कॉलोनी नानाखेड़ी में पार्षद से सफाई की जानकारी ली। खाली प्लाट मालिकों का सर्वे और अतिक्रमण दस्ता को रोजाना नगर भ्रमण के आदेश दिए ताकि हटाए गए अतिक्रमण पर दोबारा कब्जा ना हो।