अटरू: मायथा के भैरव मंदिर से चाँदी के छत्र चुराने के आरोप में आरोपी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
Atru, Baran | Sep 14, 2025 अटरू क्षेत्र के मायथा भैरव मंदिर से 28 अगस्त को हुई छत्र चोरी मामले में मुलज़िम,नरेश मीणा पुत्र रामदेव 28 वर्ष निवासी पीपल्दा थाना अयाना जिला कोटा ,एवं राजू उर्फ राजेन्द्र पुत्र प्रभुलाल उम्र46 वर्ष निवासी जेथल थाना गेण्डोली जिला बूंदी को गिरफ्तार किया।बतादें आपको कि उक्त दोनों आरोपी क़वाई थाना इलाके में माँ बेटे पर फाइरिंग करने के मामले में जेल में थे।