स्पीति: लालुंग के ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी, कहा- लालुंग स्कूल में एचटी के पद को जल्द भरे, अन्यथा होगा प्रदर्शन
स्कूल लालुंग के अभिभावक, पिछले चार वर्षों से एक ही गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं — हमारे स्कूल में हेड टीचर (HT) का पद खाली पड़ा हुआ है। कई बार हम काज़ा प्रशासन और स्थानीय MLA से मिलकर यह मुद्दा उठा चुके हैं, लेकिन आज तक इस पद को भरने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।हमारे स्कूल में लगभग 30 बच्चे पढ़ते हैं, जबकि सिर्फ एक शिक्षक सभी कक्षाओं की जिम्मेदारी