इंदौरा: कंदरोड़ी से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति 22 और 23 सितंबर को रहेगी बाधित, विभागीय SDO ने दी जानकारी
Indora, Kangra | Sep 20, 2025 132/33/11 के वी सबस्टेशन कंदरोड़ी के सालाना उचित रखरखाब के चलते आगामी 22 व 23 सितंबर को सबंधित क्षेत्रो क़ी बिधुत आपूर्ति सुबह 9 बजे से लेकर शाम. पांच बजे तक बाधित रहेंगी. उक्त जानकारी बिभागीय सहायक अभियंता रत्न चंद द्वारा जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से शनिवार शाम 6 बजे मिली.