हरिद्वार: कनखल की सड़कों पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले पिल्ला गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, अन्य की धरपकड़ जारी
कनखल पुलिस ने पिल्ला गैंग के एक सदस्य भानू भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी के कब्जे से तमंचा और बाईक बरामद हुए हैं। बीती 15 सितंबर को बाईक सवार 3 बदमाशों ने कनखल की सड़कों पर फायरिंग की थी। पुलिस ने गैंग के सभी सदस्यों की धरपकड़ शुरू कर दी है। SP सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि जल्द ही पिल्ला गैंग सलाखों के पीछे होगा। गैंग शहर में दहशत फैलाना चाहता था।