बलरामपुर: वनक्षेत्र उदईपुर गांव में 50 से 60 साल पुरानी अवैध मजार को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया, पुलिस-प्रशासन ने की कार्रवाई
कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत उदयीपुर गांव के कोल्हुई स्थित संरक्षित वन क्षेत्र में बनी करीब 50–60 वर्ष पुरानी अवैध मजार को रविवार को पुलिस-प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति से निपटने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, जिससे स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण बनी रही।