बलरामपुर: शिवपुरा झागीडीह मार्ग पर तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ का शव, तीन दिन से था लापता, पुलिस जांच में जुटी
ललिया थाना क्षेत्र के शिवपुरा बाजार निवासी शिव कुमार शुक्ला उर्फ शेरा (उम्र 50 वर्ष) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उनका शव शिवपुरा–झागीडीह मार्ग पर सड़क के अंतिम छोर के पास स्थित एक तालाब के गड्ढे में पानी के भीतर पाया गया। शव मिलने की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।