शाहजहांपुर: महिला की मौत के बाद कांट-शाहजहांपुर हाईवे पर परिजनों ने किया जाम, दामाद पर हत्या का आरोप लगाया
शाहजहांपुर जिले के कांट थाना क्षेत्र के अकर्रा रसूलपुर गांव में एक महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को 15 घंटे तक नहीं उतरने दिया। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सदर की मौजूदगी में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद शुक्रवार दोपहर तीन बजे शव को फंदे से उतारा गया।