शामगढ़: सुवासरा एसडीएम कार्यालय के सामने पिपलिया गांव के किसान मांगों को लेकर बैठे, समझाने के बाद धरना समाप्त
सुवासरा एसडीएम कार्यालय के सामने पिपलिया गांव ग्राम पंचायत भेसोला के कुछ किसान सुबह एसडीएम कार्यालय के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन करते हुए नजर आए। किसान की मांग थी, कि सूक्ष्म सिंचाई परियोजना में खेतों तक पहुंचाई गई पाइपलाइन में हमारे खेतों में पानी नहीं आने से, नाराज किसानों ने अधिकारियों को शिकायत की गई थी। अधिकारियों ने आश्वासन दिया था। नहीं हुआ सुधार