जवाली: जवाली के पूर्व सैनिकों ने पूर्व विधायक के नेतृत्व में सांसद से मिलकर जवाली में ईसीएचएस सुविधा दिलाने की की अपील
Jawali, Kangra | Nov 10, 2025 जवाली के पूर्व सैनिको ने पूर्व विधायक जवाली अर्जुन ठाकुर के नेतृत्व में कांगड़ा -चंबा सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज के साथ मिल जवाली में ईसीएचएस सुबिधा दिलवाने को अपील की है . इसी बिषय पर सोमवार शाम. करीब पांच बजे जानकारी देते हुए पूर्व सैनिको ने बताया कि जवाली में ईसीएचएस सुबिधा मिले उसकी मांग पिछले लम्बे समय से की जा रही है लेकिन अभी तक सुबिधा नहीं मिल पाई है