छीपाबड़ोद: सारथल घाटी पर इको कार पलटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए
छीपाबड़ौद उपखंड के सारथलमें में रविवार देर शाम को सारथल थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। सारथल घाटी के अंतिम मोड़ पर सब्जी बेचकर लौट रही एक सफेद इको कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और गड्ढे में पलट गई। हादसे में दो युवक घायल हो गए, जिनमें से एक को गंभीर हालत में अकलेरा सीएचसी रेफर किया गया, जबकि दूसरे को सारथल