बड़गांव: VC के बयान के विरोध में MLSU परिसर में 9वें दिन भी छात्रों का प्रदर्शन जारी, स्टूडेंट्स ने सभी संघटक कॉलेज भी बंद करवाए
एमएलएसयू विवाद: 9वें दिन भी छात्रों का विरोध जारी उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा के बयान के खिलाफ छात्रों का विरोध मंगलवार को नौवें दिन भी जारी रहा। एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, लॉ सहित सभी संघटक कॉलेज बंद कराए और प्रशासनिक भवन के बाहर प्रदर्शन कर कुलपति हटाओ के नारे लगाए।