बेरो: बेड़ो में जेसोवा द्वारा संचालित पुस्तकालय में सदस्यता अभियान शुरू
Bero, Ranchi | Nov 17, 2025 बेड़ो स्थित जेसोवा द्वारा संचालित पब्लिक लाइब्रेरी में सोमवार से सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई। प्रखंड प्रमुख विनीता कच्छप, पंचायत समिति सदस्य सब्दुल्ला मालिक, महेबुल ओहदार और मकबूल अंसारी ने लाइब्रेरी पहुंचकर सदस्यता ली और सुविधाओं की सराहना की। लाइब्रेरियन शमामा फातिमा ने बताया कि मासिक शुल्क 50 और वार्षिक शुल्क 500 रुपये रखा गया है।