सीतामऊ: तितरोद में किसानों का प्रदर्शन, सिंचाई के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित होने से नाराज़
मंदसौर जिले के नाहरगढ़ एवं सीतामऊ में किसानों ने किया प्रदर्शन समय पर पर्याप्त बिजली नहीं देने के कारण किसान हुए नाराज,ओवरलोड होने के कारण विद्युत सप्लाई विद्युत विभाग द्वारा नहीं दी गई दिन के समय और रात के समय दी जा रही है जिससे किसान आक्रोशित, जिसको लेकर तितरोद बिजली ग्रिड पर किसानों ने प्रदर्शन किया,