नारायणपुर: कलेक्ट्रेट में आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगई ने दी सख्त चेतावनी, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने की। बैठक में जिले में संचालित विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करें तथा निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाएं।