आष्टा: आष्टा में भोपाल नाके पर एक घंटे तक जाम, स्कूली बच्चे फंसे, लोगों ने प्रशासन से समाधान की मांग की
Ashta, Sehore | Oct 8, 2025 आष्टा में आज बुधवार सुबह 10:30 बजे भोपाल नाके पर 1 घंटे तक लंबा जाम लग रहा इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई जिससे स्कूली छात्र छात्राएं भी फस गए और उन्हें स्कूल पहुंचने में देरी हुई।