दीपावली के एक दिन पहले राजरूपपुर के भरे बाजार में जैगुआर कार द्वारा कई लोगों को रौंदने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
Sadar, Allahabad | Oct 22, 2025
दीपावली के 1 दिन पहले हुई भरे बाजार राजरूपपुर जगुआर कार कई लोगों को रौंदने का हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो उसे भयानक मंजर को बयां कर रहा है प्रयागराज के राजरूपपुर इलाके में दर्दनाक सड़क हादसे सीसीटीवी फुटेज सामने आने से लोग की देखने के बाद रूहकांप जा रही है। तेज रफ्तार जगुआर कार पहले डिवाइडर पर चढ़ी, बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, युवक दूर गिरा।