राजापुर: पहाड़ी के औदहा के पास चलती बाइक से गिरकर महिला घायल, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
पहाड़ी के औदहा के पास आज शुक्रवार की दोपहर 3 बजे चलती बाइक से गिरकर महिला रन्नू पत्नी ओमप्रकाश निवासी तांब्र बनी कर्वी घायल हो गई। परिजनों ने बताया कि रन्नू अपने भाई करुणाशंकर के साथ बाइक से राजापुर के नैनी गांव जा रही थी।तभी यह हादसा हो गया। वहीं रन्नू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है, रन्नू के सिर में गंभीर चोट आई है।