चौपारण प्रखंड के बसरिया पंचायत में मुखिया मंजू देवी की अध्यक्षता में गौरी साव के घर से मुस्लिम टोला तक प्रस्तावित सड़क निर्माण को लेकर ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्रामसभा में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक में बताया गया कि सड़क का निर्माण DMFT मद से होगा। निर्माण कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता के लिए 10 सदस्यीय निरीक्षण समिति का गठन किया गया।