रानीगंज: खरवई गांव में विपक्षियों ने बांस के पेड़ काटने के विवाद में मां-बेटी को पीटा
सब्जी तोड़ने के बहाने बांस के पेड़ को काटने का विरोध करने पर दबांगों में रानीगंज तहसील क्षेत्रए देल्हूपूर थाना अंतर्गत खरवई गांव में मां तथा बेटी को पीटा। पीड़ित निर्मला देवी 50 वर्ष पत्नी स्व उमाशंकर तथा उनकी पुत्री अंजली उम्र 20 वर्ष पुत्री उमाशंकर को जमकर पिटाई की। जिससे हाथ और कान में चोटें आईं। मारने पीटने वाले पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। एसओ रा