जसवंतनगर: बलरई थाना पुलिस ने मारपीट और शांति भंग के आरोप में दो अभियुक्तों को बाऊथ मार्ग से गिरफ्तार कर कोर्ट भेजा
बलरई थाना प्रभारी निरीक्षक सरोज दिवाकर ने बताया है कि थाना पुलिस ने मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में दो अभियुक्त कन्हैया लाल और सत्यवान निवासी थाना बलरई जनपद इटावा को बाऊथ मार्ग से गिरफ्तार किया है आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई करने के बाद आरोपियों को पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।