नुआंव: नुआंव में मजदूर किसान विकास मंच की बैठक आयोजित, पशु अस्पताल की मांग को लेकर आंदोलन करने का लिया गया निर्णय
Nuaon, Kaimur | Oct 7, 2025 मंगलवार की दोपहर किसान विकास मंच की बैठक नुआंव में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्यारेलाल दुबे ने किया। बैठक में मंच के सदस्यों ने नुआंव में अब तक पशु चिकित्सालय नहीं होने पर नाराजगी जताई। मंच के लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया अगर सरकार नुआंव में पशु अस्पताल नहीं बनवाती है तो बड़े पैमाने पर मंच आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।