छतरपुर: रुदवा गांव में दरवाजे पर खड़ी बाइक दिनदहाड़े चोरी, मामला दर्ज
छतरपुर थानाक्षेत्र के रुदवा गांव के सुगीडीह टोला निवासी बैजनाथ यादव के पुत्र राकेश यादव की दरवाजे में खड़ी बाइक को 26 सितंबर दिन में दोपहर 3 बजे चोरी कर अज्ञात चोर फरार हो गये. जिसकी लिखित शिकायत शनिवार शाम करीब 4 बजे राकेश यादव ने छतरपुर थाने में दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार राकेश यादव अपने स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल संख्या jh03x 5805 को दरवाजा में खड़