पथरिया में प्रशासन ने अवैध कॉलोनाइज़रों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कृषि उपज मंडी के पास वार्ड 14 की दो एकड़ शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। भूमाफियाओं द्वारा करबा नंबर 22/1 और 22/5 पर सड़क डालकर कॉलोनी विकसित की जा रही थी। तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी से निर्माण ध्वस्त करवाया। उन्होंने चेतावनी भी दी।