दुर्ग: दुर्ग जिले के विभिन्न थानों में भुईया पोर्टल में छेड़छाड़ के मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार
Durg, Durg | Nov 26, 2025 दुर्ग जिले के विभिन्न थानों में दर्ज भुईया पोर्टल में छेड़छाड़ करने के मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार आज बुधवार को शाम 4 बजे मामले की जानकारी मिली है पटवारी का यूजर आईडी, पासवर्ड का इस्तेमाल कर भुईया पोर्टल में करते थे जमीनों से छेड़खानी प्रकरण में 1 विधि से संर्घषरत बालक सहित 10 आरोपी हो चुके है अभी तक गिरफ्तार प्रकरण में और भी होनी है