गुना: म्याना में बेमौसम बारिश से कटी मक्का की फसल अंकुरित, किसानों को भारी नुकसान
गुना जिले में बे मौसम बारिश ने अन्नदाता को संकट में डाल दिया है। 2 नवंबर को म्याना जमरा लहरघाट गांव के किसानों ने जारी किए वीडियो में कहा, हाल ही में हुई बारिश में खेतों में कटी रखी मक्का की फसल अंकुरित होने लगी। तिरपाल से ढककर फसल को बचाया, लेकिन बारिश थमने पर अब तिरपाल हटाए तो फसल अंकुरित मिली। काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने सर्वे मुआवजा की मांग की है।