अम्ब: कुठेड़ा खैरला में 1.48 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवकों को किया गया काबू
कुठेड़ा खैरला में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो युवकों को 1.48 ग्राम चिट्टे सहित काबू किया है। युवकों की पहचान निर्मल सिंह निवासी अर्कवास संगरूर और अमीर खान निवासी मुघाल सपोरी के रूप में हुई है। डीएसपी वसुधा सूद ने सोमवार शाम 4 बजे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।