अलीगंज: राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के नगला मोहन में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी, डंडे और ईंटें, फौजी और अग्निवीर सहित 5 घायल
Aliganj, Etah | Oct 21, 2025 राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के नगला मोहन में दोपक्ष में जमकर लाठी डंडे चले हैं जिसमें फौजी और अग्नि वीर शहर पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घटना का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है इस मामले में अलीगंज क्षेत्र अधिकारी ने बताया घटना का संज्ञान लिया गया है पांचो घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है।जांच जारी हे