कृषि उपज मंडी प्रांगण मोहन बड़ोदिया में आज से अपनी कृषि उपज भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत विक्रय करने वाले कृषकों को पंजीयन के साथ आधार कार्ड लेकर स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है, मंडी सचिव ने बताया विपरीत परिस्थितियों में पिता या पति या पुत्र को ही प्रवेश आधार कार्ड की स्थिति में प्रवेश दिया जावेगा, तत्पश्चात ही भावांतर भुगतान योजना का लाभ प्रदाय किया जावेगा