बिथान: चांदनी चौक मछुआ पट्टी में तीन बच्चियां भटकीं, स्थानीय लोग परिजनों की तलाश कर रहे
बिथान प्रखंड के चांदनी चौक मछुआ पट्टी में भटक कर तीन बच्ची पहुंच गई। रोती बच्चियों को देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। छोटी बच्ची होने के कारण लोगों को सही जानकारी नहीं मिल पा रही थी। भटक कर पहुंची बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया ताकि बच्ची के परिजनों तक इसकी सूचना पहुंचाई जाए। मंगलवार को समय करीब 7:00 बजे दी गई जानकारी।