झींकपानी: झींकपानी, पश्चिमी सिंहभूम ज़िले का NH-75 अपनी पहचान खो चुका है, गड्ढों से बनी सड़क मौत का मार्ग
रांची से नोवामुंडी किरीबुरु जाने वाली जिला का आयरन ओर दुलाई का एक मात्र 75नहीं सडक जनप्रतिनिधियों के अनदेखा के कारण अपना वजूद खो दिया है स्थिति इतनी ख़राब हो गई की सडक मे बड़े बड़े गड्डे बन जाने से आए दिन दुर्घटना से स्थानीय ग्रामीणों की मौत हो रही है इसे देखने वाला कोई नहीं, 75NH के किनारे बसें गाँव के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है, मौत और धूल से परेशान है